मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा की प्रथम कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न, भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा की सत्र 2025-27 की प्रथम कार्यकारिणी बैठक का आयोजन रविवार को फैंसी बाजार स्थित श्रद्धांजलि मॉल के शाखा कार्यालय में अध्यक्ष शंकर बिड़ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक की शुरुआत समाज में हाल ही में हुई जनहानि पर एक मिनट के मौन श्रद्धांजलि के साथ की गई।
बैठक में अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत करते हुए पूर्ण सहयोग की अपेक्षा जताई। सचिव सूरज सिंघानिया ने शपथ विधि समारोह की कार्यवाही का वाचन किया, जिसके पश्चात सभी सदस्यों का स्व-परिचय सत्र हुआ।
बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित सम्मेलन के प्रांतीय महामंत्री रमेश चांडक ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए अपने अनुभव साझा किए और संगठनात्मक दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर शाखा द्वारा प्रस्तावित कई भावी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई।
• 23 से 25 मई तक स्व. दीनदयाल सिंघानिया की स्मृति में नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले इंडोर गेम्स प्रतियोगिता की प्रगति रिपोर्ट संयोजक प्रवीण डागा, रमेश दमानी, प्रदीप पाटनी एवं अरविंद पारीक ने प्रस्तुत की।
• मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह के संयोजक के रूप में विकास अग्रवाल एवं आदित्य मूंधड़ा को नियुक्त किया गया।
• काव्य पाठ प्रतियोगिता के लिए मनोज नायाब चांडक एवं पुष्पा सोनी को संयोजक नियुक्त किया गया।
• 8 जून को स्व. नीता शर्मा की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन विप्र फाउंडेशन के सहयोग से किया जाएगा, जिसके संयोजक बजरंग सुराणा होंगे।
• स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में “एक शाम देश के नाम” शीर्षक से भव्य कार्यक्रम की योजना बनाई गई है, जिसके संयोजक दीपक मित्तल व अमित पारीक होंगे।
• शाखा के सिग्नेचर प्रोजेक्ट असम क्रिकेट लीग 2.0 की रूपरेखा प्रवीण डागा और रमेश दमानी ने प्रस्तुत की।
• पर्यावरण दिवस कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप भुवालका व राकेश भातरा तथा योग दिवस के संयोजक जितेंद्र जैन व महेंद्र नाहर बनाए गए।
बैठक में शाखा के पदाधिकारियों — महेंद्र मित्तल, सूरज सिंघानिया, नरेंद्र सोनी, मनोज चांडक, अरविंद पारीक, विवेक सांगानेरिया — सहित कार्यकारिणी सदस्यों मनोज लुंडिया, माखनलाल अग्रवाल, अशोक सेठिया, दीपक मित्तल, गौरव सीवोटिया, प्रभास पोद्दार, विकास अग्रवाल (सीए), विकास जैन, बजरंग सुराणा, प्रवीण डागा, रमेश दमानी, प्रदीप पाटनी, राकेश भातरा, आदित्य मूंधड़ा, महेंद्र नाहर, बिजीत प्रकाश, जितेंद्र जैन, संदीप चौधरी आदि ने सक्रिय सहभागिता निभाते हुए अपने सुझाव साझा किए। सभी ने एकमत से शाखा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प दोहराया।