श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन ने गुवाहाटी में भव्य सम्मान समारोह में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I शैक्षणिक उत्कृष्टता और युवाओं की उपलब्धियों के सम्मान में, श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन, श्री दिगंबर जैन पंचायत, गुवाहाटी के तत्वावधान में आज भगवान महावीर भवन धर्म स्थल, ए.टी. रोड पर एक भव्य छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों के लगभग 80 मेधावी छात्रों को उनके कठिन परिश्रम, समर्पण और उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत दीप प्रज्वलन और भावपूर्ण णमोकार महामंत्र के सामूहिक जाप के साथ हुई, जिससे पूरे समारोह में आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
समारोह में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें गुवाहाटी विश्वविद्यालय के डॉ. प्रदीप जैन मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। उनके साथ श्री दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष एवं सचिव, तथा महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रतन प्रभा जैन भी उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अपने प्रेरणादायक संबोधनों में अतिथियों ने शिक्षा, अनुशासन और समाज सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं को सदैव प्रयासरत रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जैन समाज और फेडरेशन द्वारा युवाओं को प्रोत्साहन देने की पहल की सराहना की।
पहले यह कार्यक्रम 30 जून को आयोजित होना था, लेकिन खराब मौसम के कारण प्रशासन के अनुरोध पर इसे 1 जून को पुनर्निर्धारित किया गया। छात्रों के साथ-साथ कार्यक्रम में पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज एवं यूथ फेडरेशन की गतिविधियों को लगातार समर्थन और प्रचार प्रदान किया है।
कार्यक्रम की सफलता में यूथ फेडरेशन की पूरी टीम का अहम योगदान रहा, जिसका नेतृत्व अध्यक्ष सौरव जैन ने किया। टीम के प्रमुख सदस्यों में अमित जैन बाकलीवाल , अरमान सरावगी, भरत बड़जात्या, हीना बाकलीवाल , जितेन्द्र पांड्या , विनय छाबड़ा, बिकाश बिनायक्या और जितेन्द्र गंगवाल शामिल थे — जिनकी कड़ी मेहनत और समर्पण से यह आयोजन सफल हो सका।
कार्यक्रम का समापन आभार ज्ञापन और युवाओं को प्रेरणा, मार्गदर्शन तथा सम्मान के माध्यम से सशक्त बनाने के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।