जीतो गुवाहाटी चैप्टर द्वारा ‘प्रेरणा’ सम्मान समारोह सम्पन्न, पूर्वोत्तर के मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) गुवाहाटी चैप्टर के तत्वावधान में ‘प्रेरणा’ नामक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन माछखोवा स्थित आईटीए सेंटर में किया गया। इस कार्यक्रम में असम सहित पूर्वोत्तर के विभिन्न हिस्सों से आए 200 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में असाधारण प्रदर्शन किया है।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का मार्गदर्शन :
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व IAS अधिकारी और ‘तथास्तु’ की संस्थापक डॉ. तनू जैन उपस्थित रहीं, जिन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण और आत्मविश्वास के महत्व पर प्रेरणादायक मार्गदर्शन दिया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में गुवाहाटी के संयुक्त पुलिस आयुक्त अंकुर जैन (IPS) ने विद्यार्थियों को भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहने की सलाह दी।
उद्घाटन और स्वागत :
कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। स्वागत भाषण में जीतो गुवाहाटी चैप्टर के चेयरमैन सुनील कठोतिया ने कहा कि जीतो सदैव विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है और ‘प्रेरणा’ कार्यक्रम उसी कड़ी का एक सशक्त उदाहरण है।
सदस्यता में विशेष छूट और युवाओं की भागीदारी :
जीतो यूथ विंग की सदस्यता शुल्क आमतौर पर ₹11,000 होती है, परंतु इस विशेष अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इसे घटाकर ₹1,100 किया गया। इस पहल के तहत 108 विद्यार्थियों ने सदस्यता ग्रहण की।
सम्मान और व्यवस्था :
समारोह के दौरान सीबीएसई, आईसीएसई और राज्य बोर्ड (ASHEC) के सफल विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। भारी वर्षा के कारण जो विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, उनके लिए जीतो द्वारा प्रशस्ति पत्र को कुरियर के माध्यम से भेजने की व्यवस्था की गई है।
विशेष सहभागिता :
इस गरिमामय आयोजन में जीतो ईस्ट ज़ोन के सलाहकार निर्मल कोटेचा, जीतो इनोवेशन टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवेन कामदार और जीतो नॉर्थ ईस्ट चैप्टर के मुख्य सचिव प्रतीक लुणावत भी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम की सफलता में जीतो गुवाहाटी चैप्टर, यूथ विंग, लेडीज विंग और जीतो बिजनेस नेटवर्क के सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा। साथ ही सकल जैन समाज के अनेक गणमान्य पदाधिकारी एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
यह सम्मान समारोह न केवल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना, बल्कि समाज में शिक्षा और नेतृत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास भी सिद्ध हुआ।