alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

IPL 2025: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़, भाजपा नेता अमित मालवीय का दावा- आठ लोगों की जान गई, 55 घायल

थर्ड आई न्यूज

बंगलूरू I आईपीएल चैंपियन आरसीबी की जीत के बाद एक बुरी खबर सामने आई है। बंगलूरू में अपनी चैंपियन टीम को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई। इस दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस भगदड़ में दो लोगों के मरने की आशंका है, जबकि कई घायल हुए हैं। वहीं, भाजपा नेता अमित मालवीय ने भगदड़ में आठ लोगों के मरने का दावा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर 16 लोगों के घायल होने का भी दावा किया है। मालवीय राज्य की कांग्रेस सरकार पर व्यवस्थाएं नहीं कर पाने का आरोप लगाया है। कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार अस्पताल के लिए निकल चुके हैं।

अमित मालवीय ने लिखा, ‘बंगलूरू में भगदड़ की दुखद घटना घटी। जश्न का माहौल दुःस्वप्न में बदल गया। कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा आरसीबी के आईपीएल अभियान का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में, खराब योजना और भीड़ के कुप्रबंधन के कारण भगदड़ मच गई। भगदड़ में आठ लोगों की जान चली गई। भगदड़ में 16 घायल, कई की हालत गंभीर है। इस दिल दहला देने वाली घटना को टाला जा सकता था। राज्य सरकार द्वारा बुनियादी प्रशासनिक दूरदर्शिता की कमी और भीड़ नियंत्रण में विफलता के कारण अपूरणीय क्षति हुई है। जवाबदेही तय की जानी चाहिए। लापरवाही के कारण जान गई, संयोग से नहीं।’

दरअसल, विधान सौधा में मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और राज्यपाल की मौजूदगी में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही बीच में बारिश हुई। इसके बाद खिलाड़ी और वहां मौजूद लोग भागते नजर आए। खिलाड़ी तुरंत जाकर बस में चढ़ गए। इसके बाद न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपडेट दिया कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ जमा हुई थी। वहां एक बच्चा बेहोश हुआ, जिसे लेकर पुलिस दौड़ती नजर आई। पीटीआई के मुताबिक, प्रशंसक के पेड़ और बस पर चढ़कर अपनी टीम की झलक पाने के लिए बेताब दिखे। वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो जारी किया, जिसमें कुछ प्रशंसक चिन्नास्वामी स्टेडियम की दीवार और फेंस पर चढ़ते नजर आए। अपनी चैंपियन टीम की झलक पाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर और विधान सौधा के बाहर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं। स्टेडियम में भी आरसीबी के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर फैंस को कोई भी ऊंची चीज दिखी, उस पर चढ़ गए। एएनआई ने वीडियो जारी किया है, जिसमें फैंस के एक कार को क्षति पहुंचाने की तस्वीर दिखाई गई है। कार पचक गई है और उसके शीशे टूट गए हैं। भीड़ को काबू में करने के लिए बंगलूरू पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया।

उप-मुख्यमंत्री शिवकुमार ने क्या कहा?
वहीं, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, ‘आरसीबी की जीत पर पूरा कर्नाटक उत्साहित है। युवा पीढ़ी से लेकर पुरानी पीढ़ी तक, हर कोई खुश है। 18 सत्र के लंबे इंतजार के बाद हमें सफलता मिली है। मैं कोहली को चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए बधाई देता हूं और कर्नाटक के प्रति उनकी वफादारी की सराहना करता हूं। मुझे उम्मीद है कि यह शुरुआत है और कप आरसीबी के पास ही रहेगा।’

भारी भीड़ को लेकर शिवकुमार ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह नियंत्रण में आने वाली भीड़ नहीं है। मैं बंगलूरू और कर्नाटक के सभी लोगों से माफी मांगता हूं। हम विक्ट्री परेड निकालना चाहते थे, लेकिन भीड़ बेकाबू है।’ शिवकुमार ने आरसीबी के जश्न के दौरान हुई अफरातफरी पर कहा कि यह युवा जोश से भरी भीड़ थी, हम लाठी का इस्तेमाल नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, ‘बंगलूरू में आरसीबी के जश्न के दौरान हुई मौतों की कोई जानकारी नहीं है। विस्तृत जानकारी मिलने पर सूचित करेंगे। भीड़ बेकाबू थी, पुलिस को परेशानी हो रही थी, इसलिए हमें परेड को रोकने का फैसला लेना पड़ा।’

शिवकुमार ने कहा, ‘मैंने पुलिस कमिश्नर और सभी से बात की है। मैं बाद में अस्पताल भी जाऊंगा। मैं उन डॉक्टरों को परेशान नहीं करना चाहता जो मरीजों की देखभाल कर रहे हैं। अभी सटीक संख्या नहीं बताई जा सकती। हम लोगों से शांत रहने की अपील करते हैं। हमने कार्यक्रम को छोटा कर दिया। कार्यक्रम 10 मिनट में ही खत्म हो गया। हम सब कुछ सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं। लाखों लोग आए जमा हुए थे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *