अग्रवाल सभा गुवाहाटी की प्रथम कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न, भावी योजनाओं पर हुआ विस्तृत विमर्श

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 7 जून। अग्रवाल सभा गुवाहाटी के सत्र 2025-27 की प्रथम कार्यकारिणी बैठक नगर के एक प्रतिष्ठित होटल में सानंद सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सभा अध्यक्ष श्री पवन कुमार जाजोदिया ने की। उन्होंने सभी नव-निर्वाचित सदस्यों का हार्दिक स्वागत करते हुए आगामी सत्र की प्राथमिकताओं एवं भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कार्यकारिणी से अपेक्षा जताई कि पूरे कार्यकाल के दौरान सभी सदस्य सक्रिय भागीदारी निभाएं ताकि संगठनात्मक लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित हो सके।

सभा सचिव सीए रतन कुमार अगरवाला ने बैठक का एजेंडा वाचन किया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। बैठक में कोर कमेटी के गठन पर विचार-विमर्श हुआ तथा अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि कार्यकारिणी बैठक प्रत्येक दो महीने में तथा साधारण सभा संविधानानुसार वर्ष में दो बार आयोजित की जाए—जिस पर सर्वानुमति बनी।

विभिन्न समितियों के संयोजकों द्वारा अपनी कार्य योजनाएं प्रस्तुत की गईं। इनमें सुरेश अग्रवाल, सीए गौरव गाड़ोदिया, शिव प्रसाद भीमसरिया, प्रभास अग्रवाल, कामाख्या सराफ, कंचन केजरीवाल एवं श्रीमती कांता अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल थे। उन्होंने आगामी आयोजनों व सामाजिक गतिविधियों को लेकर अपने विचार साझा किए।

बैठक में 8 जून को प्रस्तावित छात्र सम्मान समारोह की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई, जो अग्रवाल सभा एवं अग्रवाल युवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। युवा परिषद के अध्यक्ष कुणाल जाजोदिया, गौरव गाड़ोदिया और सुरेश अग्रवाल ने कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।

इसके अतिरिक्त भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों जैसे—स्वास्थ्य जांच शिविर, सदस्यता अभियान, अग्रसेन जयंती हेतु दान कूपन योजना, तथा 75 वर्ष से अधिक आयु के समाजबंधुओं के सम्मान समारोह पर भी चर्चा की गई। बैठक में सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रचनात्मक सुझाव प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का समापन सचिव सीए रतन कुमार अगरवाला द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। मीडिया सेल संयोजक विवेक सांगानेरिया ने बैठक की जानकारी साझा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *