लायंस जिला 322जी द्वारा जिला स्कूलिंग का आयोजन ,रिकॉर्ड सदस्यता के साथ लायनिस्टिक वर्ष 2025-26 का हुआ भव्य शुभारंभ

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 7 जून। लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी द्वारा लायनिस्टिक वर्ष 2025-26 की प्रथम जिला स्कूलिंग का आयोजन आज उलुबाड़ी स्थित होटल ऑर्नेट में अत्यंत गरिमापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 178 लायन सदस्यों की ऐतिहासिक भागीदारी दर्ज की गई, जो अब तक के किसी भी जिला स्कूलिंग कार्यक्रम में सर्वाधिक है।
कार्यक्रम का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी (इलेक्ट) ऋषभ बजाज ने किया, जबकि अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (इलेक्ट) पंकज पोद्दार ने की। स्कूलिंग के संचालन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (PDG) मंदिरा चंदा और शुभंकर सेन ने निभाई।
अपने प्रेरक संबोधन में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (इलेक्ट) पंकज पोद्दार ने कहा कि वे इस वर्ष लायंस जिला 322जी के 4200 सदस्यों को साथ लेकर सेवा की दिशा में नए आयाम स्थापित करेंगे। उन्होंने संगठनात्मक समन्वय और सेवा गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर वर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीमा गोयनका, वीडीजी-प्रथम मनोज भजनका तथा वीडीजी-द्वितीय राजेश अग्रवाल भी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पीआईडी जीतेंद्र सिंह चौहान ने अपनी ऊर्जावान और प्रेरणास्पद वाणी से उपस्थित सदस्यों को सेवा कार्य के प्रति और अधिक प्रतिबद्ध होने के लिए प्रेरित किया।
प्रशिक्षण सत्रों में मंदिरा चंदा, शुभंकर सेन, आनंद अय्यर, सीए अशोक अग्रवाल, ऋषभ लोढ़ा, और सीए डॉ. आयुष साराफ ने क्लब अधिकारियों – अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों – की भूमिका, जिम्मेदारियाँ तथा नेतृत्व कौशल पर विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया।
जनसंपर्क अधिकारी (निर्वाचित) नीरू काबरा ने बताया कि दिनभर के सत्रों के उपरांत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें संगीत और मनोरंजन के माध्यम से सदस्यों ने आपसी सौहार्द और उत्साह के साथ भाग लिया।
इस जिला स्कूलिंग कार्यक्रम ने लायनिस्टिक वर्ष 2025-26 के सशक्त और संगठित आरंभ का संदेश दिया, जो सेवा, सहभागिता और संगठनात्मक दक्षता की नई मिसाल प्रस्तुत करता है।