नगांव : नकली सोने की नाव के साथ दो फर्जी कारोबारी गिरफ्तार

थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
नगांव शहर सहित इसके ग्रामीण क्षेत्रों में नकली सोने के कारोबार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। फर्जी कारोबारी भोले-भाले ग्रामीणों को झांसे में लेकर नकली सोना बेचकर फरार हो जाते हैं। इस प्रकार की घटनाएं जिले में पहले भी कई बार हो चुकी हैं, और पुलिस द्वारा कई बार ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
इसी सिलसिले में बीती रात नगांव शहर के धिंग गेट क्षेत्र में स्थित मेट्रो अस्पताल के पास दो संदिग्ध युवकों को नकली सोने के सौदे के प्रयास के दौरान स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और हैबरगांव पुलिस के हवाले कर दिया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान उत्तराखंड के उधम सिंह नगर निवासी जितेंद्र राथु और धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। दोनों ने हैबरगांव क्षेत्र के रहने वाले राजू दास नामक युवक से ₹1,20,000 में एक नकली सोने की नाव खरीदी थी। इस संदिग्ध सौदे की जानकारी जब स्थानीय लोगों को हुई तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को पकड़ लिया।
वहीं, इस फर्जीवाड़े का मुख्य सरगना राजू दास मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और इस गिरोह से जुड़ी अन्य कड़ियों को खंगाला जा रहा है।