गुवाहाटी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 का भव्य आयोजन

गुवाहाटी, 21 जून —
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर आज श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन, गुवाहाटी एवं विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी शाखा, गुवाहाटी के संयुक्त तत्वावधान में फैंसी बाजार स्थित भगवान महावीर धर्मस्थल में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में योग प्रेमियों और स्वास्थ्य जागरूक नागरिकों ने भाग लिया और योगाभ्यास के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 6:30 बजे दीप प्रज्वलन एवं मंत्रोच्चार से हुई। योग सत्रों में ध्यान, प्राणायाम और विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया गया। छोटे बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह से सहभागिता निभाई। योग सत्र का संचालन विभा चौधरी, सुब्रत मुखर्जी, अनिता देय, मनोहर शर्मा, कुसुम जालान, संगीता जैन, किरण तापड़िया और कृष्ण देव सहित अन्य प्रशिक्षकों ने किया। उन्होंने योग के महत्व और नियमित अभ्यास से होने वाले लाभों को विस्तार से समझाया।
गौरतलब है कि श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन के तत्वावधान में महावीर भवन भक्तामर प्रांगण तथा भगवान महावीर धर्मस्थल में कई वर्षों से प्रतिदिन प्रातः निशुल्क योगाभ्यास कराया जा रहा है। विपिन सोगानी की देखरेख में चल रहे इन सत्रों में योगासन, प्राणायाम, ध्यान, हास्य योग और बौद्धिक सत्र नियमित रूप से आयोजित होते हैं। इन सत्रों में विभिन्न धर्मों के लोग सम्मिलित होकर योग का लाभ ले रहे हैं। समय-समय पर विभिन्न योग संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को चाय, नाश्ता, फल और शरबत वितरित किया गया। आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों का आभार जताया और भविष्य में ऐसे आयोजनों को लगातार जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन पंचायत, गुवाहाटी के मंत्री बीरेन्द्र सरावगी और श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष सौरभ जैन ने कहा कि “इस प्रकार के आयोजन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि मानसिक शांति और संतुलन भी प्रदान करते हैं। हमें योग को अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाना चाहिए।”
इस आयोजन को सफल बनाने में विवेकानंद केंद्र, गुवाहाटी शाखा के सदस्यों, विपिन सोगानी, सौरभ जैन, जितेंद्र जैन, जितेंद्र गंगवाल, उदय प्रकाश, रमेश बगड़ा, मनीष अजमेरा, ऋतु घोड़ावत, नीतू कयाल तथा श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन एवं योगा ग्रुप के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।