लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड द्वारा एसओएस चिल्ड्रन्स विलेज में भव्य योग दिवस समारोह

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी, 21 जून I अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड द्वारा आज एसओएस चिल्ड्रन्स विलेज, मिर्जापुर में एक भव्य और हर्षोल्लासपूर्ण योग शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 110 बच्चों ने भाग लिया और पूरे मनोयोग से योगाभ्यास किया।

कार्यक्रम का संचालन सुबह 10:30 बजे से 12:00 बजे तक चला। योग सत्र का मार्गदर्शन दो अनुभवी योग शिक्षिकाओं – संगीता तालुकदार और नेहा माहेश्वरी ने किया। उन्होंने बच्चों को सरल और मनोरंजक शैली में योगाभ्यास करवाया, जिससे बच्चों में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।

योग सत्र के उपरांत क्लब की ओर से सभी बच्चों को उपहार स्वरूप टिफिन बॉक्स, पानी की बोतल, जूस, फल, बिस्कुट, कॉपी और पेन वितरित किए गए। यह आयोजन क्लब के अध्यक्ष लायन संदीप भजनका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ और बच्चों के साथ एक भावनात्मक व आनंददायक क्षण साझा किया गया।

इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष लायन रंजीत सराफ, लायन कृष्णा बंसल, लायन अंजू हवेलिया, लायन ममता सराफ, राधिका बंसल तथा आयोजन की चेयरपर्सन लायन जया पारिक सहित क्लब के अनेक सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम की सफलता में जिन सदस्यों का विशेष सहयोग रहा, उनमें लायन मोनालिसा तुलसियान, लायन रीना शर्मा, लायन इंदु भजनका, लायन पूजा नवीन अग्रवाल और लायन ज्योति डागा प्रमुख रहे।

क्लब की जनसंपर्क अधिकारी लायन जया पारीक ने बताया कि यह आयोजन बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड की यह पहल न केवल बच्चों के लिए, बल्कि समाज के लिए भी स्वास्थ्य, अनुशासन और सेवा का प्रेरणास्रोत है। क्लब ने इस अवसर पर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का सराहनीय निर्वहन करते हुए बच्चों के साथ एक यादगार और प्रेरणादायक दिन साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *