प्रकाश चंद काबरा बने लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर के नए अध्यक्ष, नीरू काबरा को मिली जिला जनसंपर्क अधिकारी की जिम्मेदारी

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 21 जून। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर के आगामी सत्र 2025–26 के लिए प्रकाश चंद काबरा को अध्यक्ष चुना गया है। वे पिछले 21 वर्षों से इस प्रतिष्ठित संस्था से जुड़े रहकर लगातार सेवा कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और अब उन्हें संगठन की बागडोर सौंपे जाने से सदस्यों में उत्साह की लहर है।
प्रकाश चंद काबरा खाद्य तेल एवं होटल व्यवसाय से जुड़े हुए एक वरिष्ठ उद्योगपति हैं। उनका सामाजिक सेवा के प्रति समर्पण और लायंस क्लब के प्रति निष्ठा उन्हें नेतृत्व के इस सम्मानजनक पद तक लेकर आई है।
विशेष उल्लेखनीय है कि उनकी धर्मपत्नी नीरू काबरा को भी सत्र 2025–26 के लिए लायंस क्लब जिला 322G के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) के रूप में चयनित किया गया है। उनकी यह नियुक्ति नारी नेतृत्व को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरक कदम मानी जा रही है।
प्रकाश चंद काबरा पूर्वोत्तर मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा के छोटे भाई हैं और पारिवारिक रूप से भी समाजसेवा की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर द्वारा उनके इस निर्वाचन पर शुभकामनाएं दी गई हैं और यह आशा व्यक्त की गई है कि उनके नेतृत्व में क्लब नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।