मायुम. नगांव समृद्धि शाखा ने विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
मारवाड़ी युवा मंच, नगांव समृद्धि शाखा ने आज प्रातः 6:30 बजे से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक संयुक्त योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात पतंजलि योगपीठ से प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक ओमप्रकाश जाजोदिया एवं उनकी टीम द्वारा प्रतिभागियों को सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम सहित विभिन्न योगासनों का प्रशिक्षण दिया गया।
इस शिविर में बड़ी संख्या में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य योग के प्रति जनजागरण, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य के प्रति समाज को प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम में “करें योग, रहें निरोग” जैसे संदेशों को केंद्र में रखते हुए सहभागिता को प्रोत्साहित किया गया। योग सत्र के पश्चात नियमित योगाभ्यास के लाभ, स्वास्थ्य में योग की भूमिका तथा जीवनशैली में योग के समावेश पर चर्चा की गई।
यह कार्यक्रम अग्रवाल सभा, अग्रवाल महिला समिति, अग्रवाल युवा परिषद, नौगांव राजस्थानी युवक संघ, मारवाड़ी सम्मेलन (नगांव शाखा), मारवाड़ी युवा मंच (नगांव एवं शिखर शाखा), मारवाड़ी सेवा मंच और जेसीआई के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया।
अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ स्नैक्स व जलपान की व्यवस्था की गई, जिससे कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।