‘शुक्राना’ — लायंस जिला 322G की चतुर्थ रीजन मीट एवं पुरस्कार समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न , नई ऊँचाइयों और सेवा उपलब्धियों के साथ वर्ष की प्रेरणादायक समाप्ति

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 23 जून। लायंस जिला 322G के रीजन-3 की अध्यक्ष बेला नावका के नेतृत्व में “शुक्राना” नामक चतुर्थ रीजन मीट एवं रीजनल अवॉर्ड समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह विशेष बैठक रीजन के जोन 6, 7 और 8 के क्लबों — जिनमें धुबड़ी, कोकराझार, बोंगाईगांव, मोरीगांव और शिलांग जैसे शहरों के लायन लीडर्स एवं सदस्य शामिल थे — की भागीदारी के साथ सत्र की अंतिम रीजन मीट के रूप में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया लायंस जिला 322G की जिलापाल सीमा गोयनका, एसवीडीजीई एवं जीएलटी राजेश अग्रवाल, सीएस दिलीप सराफ, एलसीआई समन्वयक रितु बंका, जीईटी समन्वयक सुरेश गग्गर जैसे विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने।
जिलापाल सीमा गोयनका ने अपने संबोधन में वर्ष 2024-25 की ऐतिहासिक उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए बताया कि लायंस जिला 322G ने इस वर्ष अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित किए हैं —
• 13 नए क्लबों की स्थापना के साथ मल्टीपल 322 में प्रथम स्थान
• LCI फंड में 2 लाख USD से अधिक का योगदान
• 239 नए सदस्यों की वृद्धि के साथ सदस्यता में द्वितीय स्थान
• 12 लाख से अधिक लोगों तक सेवा पहुंचाने का गौरव
कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन बेला नावका ने उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए क्लबों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
“शुक्राना” समारोह को इस वर्ष का सबसे प्रेरणादायक और सफल रीजन मीट करार दिया गया, जिसे उपस्थितजनों ने मुक्तकंठ से सराहा। इस आयोजन को सफल बनाने में लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी परवरिस, जोन चेयर नेहा अग्रवाल, मोहित नाहटा, दीपन सिंह सहित कई अन्य सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा।
समारोह के अंत में रीजन चेयरपर्सन बेला नावका ने सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।