अंबुबाची मेले में राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति व अटल सेवा छात्र संघ, असम द्वारा भंडारे का आयोजन

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, – पूर्वोत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक आयोजन अंबुबाची मेले में राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति एवं अटल सेवा छात्र संघ, असम के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धालुओं के लिए विशेष सेवा शिविर एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य मेले में दूर-दराज़ से आए भक्तजनों को श्रद्धापूर्वक सेवा प्रदान करना रहा।
सेवा शिविर में श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार, जल, जूस, फल, चॉकलेट, चना, बादाम, गमछा, छतरी, पंखे आदि की निशुल्क व्यवस्था की गई lकन्याओं को पर्स व घड़ी अलग से वितरण किया l
इस पुनीत कार्य का शुभारंभ समिति अध्यक्ष सारिका अग्रवाल ने माँ कामाख्या की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं स्तुति के साथ किया गया।
कार्यक्रम में सेवा संघ असम, गुवाहाटी के सदस्यों प्रेम शंकर पाटोदिया, महेश मोर, मनोज शोभासरिया, जगदीश चौधरी, राजेश बजाज, कपिल खेमका, कैलाश अग्रवाल व मनोज अग्रवाल को फुलाम गमछा पहनाकर एवं स्मृति चिह्न (मोमेंटो) भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की संयोजिका गुलाब दुग्गड ने पूरी व्यवस्था को अत्यंत कुशलता व समर्पण के साथ संभाली ला
आयोजन को सफल बनाने में समिति की कोषाध्यक्ष पिंकी बैगानी, उपाध्यक्ष सविता अग्रवाल, सदस्य माला खंडेलवाल, कनक सेठिया, उषा सांखला एवं पायल शर्मा का विशेष योगदान रहा।