गौरव का क्षण: निष्ठा बोथरा को ऑल इंडिया रैंक 2 प्राप्त करने पर मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा ने किया सम्मानित

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 9 जुलाई। गुवाहाटी की होनहार छात्रा निष्ठा बोथरा ने इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित सीए परीक्षा में देशभर में द्वितीय स्थान प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि समूचे गुवाहाटी और मारवाड़ी समाज को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में मारवाड़ी सम्मेलन, की महिला शाखा द्वारा निष्ठा को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महिला शाखा की अध्यक्ष संतोष शर्मा ने निष्ठा को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा –
“निष्ठा जैसी बेटियाँ समाज की प्रेरणा हैं। उनकी लगन, अनुशासन और समर्पण हम सभी के लिए एक मार्गदर्शक है। आज का यह सम्मान केवल एक छात्रा का नहीं, बल्कि उस संघर्ष, मेहनत और दृढ़ निश्चय का है, जो सफलता की सीढ़ियाँ बनाते हैं।”
कार्यक्रम में महिला शाखा की मंत्री मंजू भंसाली, कोषाध्यक्ष शांति कुंडलियां, सलाहकार मंजू पाटनी तथा कार्यकारिणी सदस्य मीनू दुधेड़िया, कविता जोगड़ और वीणा चोरड़िया की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी सदस्यों ने निष्ठा की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।