Header Advertisement     

विशेष बच्चों के लिए लायंस उमंग का नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर, स्नेह और सहभागिता का अद्भुत संगम

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 10 जुलाई। विशेष रूप से सक्षम बच्चों के जीवन में आनंद और आत्मविश्वास भरने के उद्देश्य से लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग द्वारा लियो क्लब गुवाहाटी उमंग के सहयोग से नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ईशा विद्यालय में आयोजित किया गया, जो विशेष बच्चों के लिए कार्यरत एक समर्पित शिक्षण संस्थान है।

क्लब की जनसंपर्क अधिकारी पायल चड्ढा ने बताया कि यह शिविर अध्यक्ष बिमला कोचर के नेतृत्व और मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। क्लब की सचिव स्वाति चौधरी ने जानकारी दी कि शिविर में बच्चों के लिए खेल, नृत्य, चित्रांकन, एवं सृजनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खूब आनंद उठाया।

शिविर का सफल संचालन अनुपमा सिकरिया, ज्योति खेमका, अंजू अग्रवाल, सुनीता गुप्ता, स्नेहा सरावगी, चारवी गुप्ता और छवि जैन की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच किताबें, चित्रांकन बुक्स, टोपी, पठन-पाठन सामग्री, बिस्कुट, चॉकलेट, फल आदि वितरित किए गए, जिससे बच्चों के चेहरे पर प्रसन्नता की चमक झलकने लगी।

इस आयोजन में लायंस उमंग के साथ-साथ लियो उमंग की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रही। कार्यक्रम में सर्विस कोऑर्डिनेटर एवं लियो उमंग की सलाहकार रितु बंका का विशेष सहयोग उल्लेखनीय रहा। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष बिमला कोचर, सचिव स्वाति चौधरी, कोषाध्यक्ष रेनु अग्रवाल, सरोज जालान, अनुपमा सिकरिया, ज्योति खेमका, अंजू अग्रवाल, सुनीता गुप्ता के साथ लियो मल्टीपल जिला के सचिव मयंक सुरेखा, लियो उमंग अध्यक्ष युग चमड़िया, सचिव श्रेया शर्मा, रिद्धि जैन, मानसवी बोथरा, निष्ठा सरावगी ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *