बीकानेर नागरिक मंच गुवाहाटी ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, बाबूलाल नवलखा बने नए अध्यक्ष

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी। बीकानेर नागरिक मंच, गुवाहाटी द्वारा आठगांव स्थित होटल किरणश्री में आयोजित एक गरिमामय समारोह में मंच के सदस्यों के परिवारों से संबंध रखने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कक्षा X एवं XII में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सफल होने वाले तथा व्यावसायिक डिग्री प्राप्त करने वाले कुल 28 छात्र-छात्राओं को मंच की ओर से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मंच के सदस्य रहे स्वर्गीय गोपी किशन स्वामी के परिजनों द्वारा किए गए नेत्रदान के लिए उनके परिवार का विशेष रूप से सम्मान किया गया और आभार व्यक्त किया गया।

समारोह की शुरुआत में अध्यक्ष घेवरचंद सिपानी ने स्वागत भाषण में छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में सतत प्रगति के लिए प्रेरित किया। मंच के उपाध्यक्ष बाबूलाल नवलखा ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। उन्होंने बच्चों से ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे और सही उत्तर देने वालों को पुरस्कृत किया। साथ ही वीर लाचित बरफुकन और महाराणा प्रताप के जीवन परिचय से उपस्थितजनों को अवगत कराया।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में मंच की वार्षिक सभा आयोजित हुई, जिसमें मंत्री संजय बाफना ने विगत दो वर्षों में मंच द्वारा किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। कोषाध्यक्ष पंकज फलोदिया ने मंच की आय-व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे भी सभा ने अनुमोदित किया। पूर्व अध्यक्ष श्याम सुन्दर सिपानी ने ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन से संबंधित कार्यों की जानकारी साझा की। सभा के दौरान सदस्यों ने विचार रखे और महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

सभा में चुनाव अधिकारी कमल कुमार गोलछा ने आगामी सत्र 2025-27 के लिए प्राप्त 15 सदस्यों के नामों की घोषणा की। सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से बाबूलाल नवलखा को मंच का नया अध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभी से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए रजत स्वामी को मंत्री तथा पंकज फलोदिया को पुनः कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सहमंत्री रजत स्वामी ने किया।

सभा में मंच के सदस्यों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। जनसंपर्क अधिकारी पंकज फलोदिया ने यह जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *