अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर गुवाहाटी चिड़ियाघर में लायंस क्लब और एच एल पोद्दार फाउंडेशन की संयुक्त पहल

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी ।अंतर्राष्ट्रीय शेर दिवस के अवसर पर आज एच एल पोद्दार फाउंडेशन और लायंस क्लब गुवाहाटी केयर, सिटी और एक्शन क्लबों के तत्वावधान में, एक साथ मिलकर गुवाहाटी चिड़ियाघर में एक रॉयल बंगाल शेर को संरक्षण और पालन-पोषण के लिए एक साल के लिए गोद ले कर ज़िम्मेदारी ली। चिड़ियाघर प्रशासन के सहयोग से ली गई।

लायंस क्लब एक सामाजिक संस्था है जो न केवल मानव सेवा बल्कि जीव-जंतुओं के कल्याण हेतु भी निरंतर कार्य करता आ रहा है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से एक स्पष्ट संदेश देने का प्रयास किया गया कि हमें इन दुर्लभ वन्य जीवों का शिकार बंद कर उनके संरक्षण और पालन-पोषण की ज़िम्मेदारी मिलकर उठानी चाहिए, ताकि न केवल भारत में, बल्कि पूरे विश्व में इनकी संख्या में वृद्धि हो सके।

गुवाहाटी चिड़ियाघर में मौजूद मगरमच्छ, गैंडा, शेर, बंदर, अजगर और विभिन्न प्रकार के पक्षियों जैसे अनेक जीव-जंतुओं के संरक्षण हेतु विभिन्न संगठनों और व्यवसाय संस्थाओं को आगे आने का आह्वान किया गया, ताकि ये विलुप्ति के कगार से बच सकें और उनकी वंशवृद्धि संभव हो।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित थे — लायंस जिला पाल पंकज पोद्दार एवं उनकी पत्नी ऋतु पोद्दार,
सुनील कठोतिया अध्यक्ष लायंस सिटी,
लायंस क्लब गुवाहाटी केयर के सदस्य ऋषभ लोढ़ा। अंतिमा लोढ़ा, ज्योतिका सोनी ,अभिषेक सोनी और एच एल पोद्दार फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं लायंस क्लब गुवाहाटी के पूर्व अध्यक्ष अजय पोद्दार।

चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से उपस्थित रहे —
अश्विन कुमार, संमंडल वन अधिकारी,जयंत गोस्वामी, सहायक वन संरक्षक और अपराजिता बरबरुआ ऑफिस अधिकारी।

इसके अतिरिक्त, लायंस
बैतिकरण क्लब के अध्यक्ष डॉ. समेन भर्तिया, पूर्व जिला पाल बलराम सिंह राठौड़, वरिष्ठ सदस्य किशोर साबू, आनंद अय्यर, लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी एक्शन के अध्यक्ष — ऋषि नाथ, अमित झा, टीना डोले, भैरव हालोई , तथा एच एल पोद्दार फाउंडेशन की ओर से ह्रदय पोद्दार, दिव्यांश पोद्दार, चयनिका, ज्योतिष प्रजा, जयदेव मालाकार, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थेi समारोह के अंत में चिड़ियाघर प्रशासन को औपचारिक रूप से सहायता राशि का चेक सौंपा गया।
इस अवसर पर चिड़ियाघर प्रशासन ने लायंस क्लब और एच एल पोद्दार फाउंडेशन को उनके इस मूल्यवान योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद और आभार प्रकट किया, तथा ऐसे सामाजिक संगठनों को भविष्य में भी इसी तरह जुड़कर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *