Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार पर लौटा निवेशकों का भरोसा; सेंसेक्स 418 अंक चढ़ा, निफ्टी 24700 के पार

थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली I सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। धातु और ऑटो सेक्टर के मजबूत प्रदर्शन से घरेलू शेयर बाजार में तेजी आई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 418.81 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 81,018.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 493.28 अंक या 0.61 प्रतिशत चढ़कर 81,093.19 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 157.40 अंक या 0.64 प्रतिशत बढ़कर 24,722.75 अंक पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे गिरकर 87.68 (अनंतिम) पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल?
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, बीईएल, अडानी पोर्ट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, ट्रेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख लाभ में रहीं। वहीं पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर पिछड़ गए।
कमजोर अमेरिकी आर्थित नतीजों ने डाला असर :
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि पहली तिमाही के नतीजों से संकेत मिलता है कि खपत-आधारित कंपनियों को बड़ी मात्रा में मांग में तेजी से फायदा हो रहा है। इस बीच, अमेरिका में बढ़ती बेरोजगारी और रोजगार सृजन की धीमी गति ने फेड द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीदों को मजबूत किया है। हालांकि, उच्च अमेरिकी टैरिफ के कारण अभी भी सावधानी बरतने की गुंजाइश बनी हुई है।
यूरोपीय बाजरों में हुई बढ़त :
टोक्यो का निक्केई 225 सूचकांक 1.3 प्रतिशत गिरकर 40,290.70 पर बंद हुआ। हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक 0.9 प्रतिशत बढ़कर 24,733.45 पर पहुंच गया, जबकि शंघाई कम्पोजिट सूचकांक लगभग 0.7 प्रतिशत बढ़कर 3,583.31 पर पहुंच गया। दक्षिण कोरिया में कोस्पी 0.9 प्रतिशत बढ़कर 3,147.75 पर पहुंच गया। यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए।
ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 68.87 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा :
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.15 प्रतिशत घटकर 68.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,366.40 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 585.67 अंक गिरकर 80,599.91 पर और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 203 अंक गिरकर 24,565.35 पर बंद हुआ।