Header Advertisement     

‘मनहर’ के उद्घाटन के साथ बिरधीचंद केशवदेव ने बढ़ाया अपनी पूजन विरासत का दायरा

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 4 अगस्त। पूर्वोत्तर भारत में पूजन सामग्री की विश्वसनीय पहचान बन चुके बिरधीचंद केशवदेव प्रतिष्ठान ने आज अपनी आध्यात्मिक परंपरा को एक नए स्वरूप में आगे बढ़ाते हुए फैंसी बाजार के एम.एस. रोड स्थित परिसर में ‘मनहर’ नामक नए स्टोर का शुभारंभ किया। सन 1935 से चली आ रही इस व्यवसायिक विरासत को आधुनिक ग्राहकी सुविधा और मांग के अनुरूप नया आकार देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

उद्घाटन अवसर पर प्रतिष्ठान के प्रमुख किशन शर्मा ने कहा कि “मनहर केवल एक स्टोर नहीं, बल्कि ईमानदारी, आस्था और पुरखों के आशीर्वाद से गढ़ी गई परंपरा का विस्तार है।” उन्होंने बताया कि इस नए स्टोर में देवी-देवताओं की पोशाकें, मुकुट, माला, वंदनवार, तोरण, लड्डू गोपाल और राधा-कृष्ण की मूर्तियाँ, शुद्ध जड़ी-बूटियाँ और विवाह-उत्सवों से जुड़ी विविध पूजन सामग्रियाँ एक ही छत के नीचे उचित दरों पर उपलब्ध कराई गई हैं।

कार्यक्रम में यशस्वी शर्मा, अंजलि शर्मा, विनायक शर्मा समेत कई अन्य गणमान्य जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने ‘मनहर’ को श्रद्धा, शुद्धता और पारंपरिक मूल्यों के साथ आधुनिक उपभोक्ता अनुभव को जोड़ने वाला एक सराहनीय प्रयास बताया।

बिरधीचंद केशवदेव प्रतिष्ठान को पूर्वोत्तर में पूजन सामग्री के क्षेत्र में प्रामाणिकता, गुणवत्ता और विश्वास का प्रतीक माना जाता है। पीढ़ियों से यह प्रतिष्ठान धार्मिक आयोजनों, पूजा-पाठ और मांगलिक कार्यों के लिए निष्ठा और समर्पण के साथ सेवा करता आ रहा है।

‘मनहर’ के उद्घाटन के साथ यह विरासत अब और अधिक सुव्यवस्थित, समकालीन और व्यापक बन गई है — एक ऐसा स्थल जहाँ श्रद्धा, परंपरा और सेवा का संगम देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *