बरपेटा रोड में झूलन महोत्सव का भव्य शुभारंभ, कैबिनेट मंत्री रंजीत दास ने किया उद्घाटन

थर्ड आई न्यूज़

बरपेटा रोड, 8 अगस्त।
भगवान श्री राधाकृष्ण की कृपा और भक्तों की आस्था के साथ बरपेटा रोड स्थित श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी समिति द्वारा इस वर्ष भी झूलन महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया। इस पाँच दिवसीय आयोजन का उद्घाटन असम के कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने उत्सव को और भी भक्तिमय बना दिया।

उद्घाटन से पूर्व समिति के अध्यक्ष राधाकिशन चौधरी ने भगवान श्री राधाकृष्ण की पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम के संयोजक प्रमोद कुमार अग्रवाल ने मंत्री का फुलाम गामोछा पहनाकर सम्मान किया।

समिति के सचिव भैंरू कुमार शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रंजीत दास का मारवाड़ी समाज से वर्षों पुराना आत्मीय संबंध है और वे हमेशा समाज के धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों में सहयोगी रहे हैं। उन्होंने व्यस्तता के बावजूद समारोह में उपस्थिति के लिए मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

अपने संबोधन में रंजीत कुमार दास ने झूलन महोत्सव की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पर्व बचपन से ही उनके जीवन का हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के माध्यम से भक्ति का जागरण होता है और यह मनुष्य को मानसिक और आत्मिक रूप से शुद्ध करता है। उन्होंने युवाओं की सक्रिय भागीदारी को आशाजनक बताते हुए इसे संस्कृति की नींव कहा।

समिति के सलाहकार शिव रतन राठी ने नई पीढ़ी में चारित्रिक निर्माण की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी वर्गों की उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

मंच पर समिति के उपाध्यक्ष सुशील कुमार मोर, वरिष्ठ लेखक हरिकिशन महेश्वरी, तेरापंथ सभा अध्यक्ष सुभाउ कुमार डागा तथा दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष अशोक चूड़ीवाल की उपस्थिति ने समारोह को गरिमा प्रदान की।

पाँच दिवसीय इस महोत्सव में कानपुर से आमंत्रित कलाकारों एवं स्थानीय मारवाड़ी समाज के बच्चों द्वारा भव्य झांकियों का मंचन किया जाएगा। प्रस्तुतियों में शिव तांडव, सती के देह त्याग के बाद शिव का विकराल रूप, मां काली के तांडव नृत्य सहित अनेक आकर्षक धार्मिक झांकियां शामिल रहेंगी।

इस आयोजन को सफल बनाने में वासुदेव महेश्वरी, सह सचिव संजय घिड़िया, बालकृष्ण शर्मा, राहुल अग्रवाल, विनित हरलालका, कमल खेमका, मुरलीधर अग्रवाल, बिमल बुड़ाकीया, रवि प्रकाश अग्रवाल, कमल सराफ तथा धार्मिक महिला समिति की सदस्याओं ने विशेष योगदान दिया।

झूलन महोत्सव की यह श्रृंखला धार्मिक आस्था, संस्कृति और सामुदायिक सहयोग की एक अनुपम मिसाल बनकर क्षेत्रवासियों को भक्ति और उल्लास से भर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *