“लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड ने ध्वजारोहण व सेवा परियोजना के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस”

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी । लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड ने कल 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चांदमारी स्थित शांतप्रिय प्राथमिक सरकारी विद्यालय में ध्वजारोहण एवं सेवा परियोजना के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया। इस अवसर पर 120 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, क्लब सदस्य और अतिथि शामिल थे।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रध्वज फहराने से हुई। इसके पश्चात क्लब सदस्यों और बच्चों ने देशभक्ति मार्च निकाला। विद्यालय के छात्रों ने मधुर देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर वातावरण को देशप्रेम और एकता से सराबोर कर दिया।
इस मौके पर चार्टर प्रेसिडेंट लायन अनुप कुमार जाजोदिया ने कहा—
“समाज की सेवा करना ही हमारे स्वतंत्रता दिवस उत्सव की सच्ची भावना है। आज की यह पहल इन नन्हे विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित और बेहतर वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक छोटा लेकिन सार्थक कदम है।”
कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि रही – विद्यालय की सभी कक्षाओं के लिए लोहे की जालियाँ विद्यालय प्राचार्य को सौंपना। इस पहल से बंदरों के उत्पात से बच्चों को कक्षाओं में सुरक्षित वातावरण मिलेगा और पढ़ाई में बाधा नहीं आएगी। साथ ही बच्चों को उपहार वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम को गुवाहाटी उमनंदा लायंस क्लब के अध्यक्ष एवं सदस्यों की उपस्थिति ने और अधिक यादगार बना दिया।