लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग द्वारा कैंसर पीड़ित बच्चों को आर्थिक सहयोग एवं सेवा कार्य

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 25अगस्त।
मानव सेवा को समर्पित महिलाओं की अग्रणी संस्था लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग ने कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए सहयोग का हाथ बढ़ाया। क्लब की जनसंपर्क अधिकारी पायल चड्ढा ने बताया कि अध्यक्ष बिमला कोचर के नेतृत्व में बी. बरुवा कैंसर अस्पताल में ब्लड कैंसर से पीड़ित एक बच्चे को इलाज हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही अस्पताल कर्मियों एवं रोगियों के परिजनों को बरसात और धूप से बचने के लिए टोपी एवं छातों का वितरण भी किया गया।
क्लब की सचिव स्वाति चौधरी ने बताया कि लायंस जिला की “वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी” के अंतर्गत सेंट जुड्स इंडिया चाइल्ड केयर सेंटर में कैंसर पीड़ित बच्चों एवं वहां के कर्मचारियों को भी टोपी, छाता और अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित की ।
कोषाध्यक्ष रेणु अग्रवाल ने जानकारी दी कि लायंस पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत पलाशबाड़ी क्षेत्र में फल एवं फूलों के पौधे लगाए गए।
पूर्व अध्यक्ष रितु बंका ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं की सफलता में लायंस उमंग की सभी सदस्याओं का उत्साहपूर्ण योगदान रहा।