
असम में ‘जन गण मन’ की जगह फातिहा पढ़ने पर मचा बवाल, दो शिक्षक निलंबित
थर्ड आई न्यूज बोंगाईगांव, 17 अगस्त 2025।असम शिक्षा विभाग ने बोंगाईगांव जिले में दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है, जब यह मामला सामने आया कि विद्यालय की प्रार्थना सभा में राष्ट्रीय गान जन गण मन के स्थान पर धार्मिक आयतें (फातिहा) पढ़वाई गईं। यह घटना 619 नंबर पश्चिम भद्रागांव एलपी स्कूल की है, जहां…