एल.ओ.जी. हिंदी हाई स्कूल में उत्साहपूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I लाल चंद ओंकारमल गोयंका (एल.ओ.जी.) हिंदी हाई स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत के द्वितीय राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का अभिनंदन किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष सुभाष चंद्र कयाल, हेड मास्टर विद्यानाथ झा और उपाध्यक्ष पंकज जालान ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व और शिक्षक की भूमिका पर विचार साझा किए।
छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और आनंद का माहौल बना रहा, जिसने शिक्षक दिवस को यादगार बना दिया।