हरिजन बस्ती में लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ने वितरित किए 200 वाटर फिल्टर और छतरियां

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 7 सितंबर। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी द्वारा बी. बरूआ रोड स्थित नेहरू स्टेडियम के सामने हरिजन बस्ती में सामुदायिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा प्रकल्प के तहत 200 से अधिक परिवारों को स्वच्छ जल और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।

लायंस इंटरनेशनल जिला 322जी के वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी कार्यक्रम के अंतर्गत 200 वाटर फिल्टर और 200 छतरियों का वितरण किया गया। इसके साथ ही आहार सेवा प्रकल्प के तहत सभी बस्तीवासियों के लिए सात्विक भोजन की व्यवस्था की गई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भरपेट भोजन का आनंद लिया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष राजेश हंसारिया, सचिव नरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आनंद सराफ, निवर्तमान अध्यक्ष महेश शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। महेंद्र सिंह राजपूत, प्रकाश सिकरिया, रतन गोयनका, किशन लोहिया, नरेंद्र मिंडा, दलजीत सिंह, दीनदयाल चौहान, संजय बाजोरिया, पवन अग्रवाल, पवन मोर, मनोज जालान, सुशील गोयल, राजीव गुप्ता, पवन हवेलिया, सुरेश परसरामका, कमलेश गोयल और किशोर साबू ने इस सेवा गतिविधि को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

लियो बॉयज के अभिजीत अग्रवाल, अरमान सरावगी और विक्रम पासवान तथा लियो गर्ल्स की रचिता अग्रवाल, प्रस्तुति बोडो और लक्ष्मी शर्मा ने भी उत्साहपूर्वक योगदान दिया।

क्लब अध्यक्ष राजेश हंसारिया ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य हरिजन बस्ती के निवासियों को स्वच्छ पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान कर उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस पहल से इन परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *