प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले एजेवाईसीपी का विरोध प्रदर्शन, सीएए रद्द करने की मांग

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 12 सितंबर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय असम दौरे से ठीक पहले असम जातीयताबादी युवा छात्र परिषद (AJYCP) ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर एक बार फिर नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को रद्द करने की मांग उठाई। संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुवाहाटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के पुतले जलाए और कानून के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शन के दौरान एजेवाईसीपी नेताओं ने स्पष्ट किया कि असम पहले ही 24 मार्च 1971 तक आए विदेशियों का बोझ उठा चुका है, लेकिन इसके बाद आए एक भी व्यक्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा,
“सरकार का 31 दिसंबर 2014 तक आए विदेशियों को वैध मानने का फैसला अस्वीकार्य है। प्रधानमंत्री मोदी जब असम आएं, तब यह स्पष्ट संदेश उन्हें सुनाई देना चाहिए कि असमिया समाज इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा।”
संगठन ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार ने इस कानून को आगे बढ़ाने की कोशिश जारी रखी, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। एजेवाईसीपी नेताओं ने कहा कि यह संघर्ष असम की अस्मिता और अधिकारों की रक्षा के लिए है।
यह विरोध ऐसे समय में हुआ है जब राज्य सरकार प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी में जुटी है। यह प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि सीएए को लेकर असम में असंतोष अब भी गहरा है और आने वाले दिनों में यह मुद्दा राजनीतिक रूप से और उग्र हो सकता है।