Market Closing Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में गिरावट; सेंसेक्स 119 अंक टूटा, निफ्टी 25100 के नीचे

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली I आईटी और ऑटो शेयरों में हालिया तेजी के बाद मुनाफावसूली के चलते सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बेंचमार्क सेंसेक्स करीब 119 अंक गिर गया, जबकि निफ्टी में आठ दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया। विश्लेषकों ने कहा कि निवेशक बाजार से दूर रहे क्योंकि बाजार इस सप्ताह की अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति बैठक के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहा था। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे बढ़कर 88.20 (अनंतिम) पर बंद हुआ I

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 118.96 अंक या 0.15 प्रतिशत गिरकर 81,785.74 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 81,998.51 के उच्चतम और 81,744.70 के निम्नतम स्तर को छुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 44.80 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 25,069.20 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, टाइटन, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड प्रमुख रूप से पिछड़े रहे। वहीं बजाज फाइनेंस, इटरनल, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज लाभ में रहीं।

फेड नीति की बैठक के पहले निवेशक सतर्क :
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि फेड की नीति बैठक से पहले निवेशकों के सतर्क रहने के कारण बेंचमार्क सूचकांकों में लगभग कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले हफ्ते की तेजी के बाद आईटी सूचकांक में मुनाफावसूली देखी गई। हालांकि 25-बीपीएस की ब्याज दर में कटौती काफी हद तक असरदार है। लेकिन बाजार बॉन्ड प्रतिफल की दिशा का अंदाजा लगाने के लिए भविष्य की ब्याज दरों के बारे में मार्गदर्शन का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मजबूत घरेलू खपत से धारणा को बल मिल रहा है और गिरावट सीमित हो रही है। वहीं व्यापार सौदों को लेकर नए सिरे से आशावाद और वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में अपेक्षित आय सुधार से निवेशकों का विश्वास और मजबूत हो रहा है।

यूरोपीय बाजारों में दिखी बढ़त :
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में बंद हुए, जबकि शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ। जापान का शेयर बाजार अवकाश के कारण बंद रहा। यूरोप के बाजार अधिकतर ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिश्रित रुख के साथ बंद हुए।

ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 67.31 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा :
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत बढ़कर 67.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 129.58 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क 1,193.94 अंक या 1.47 प्रतिशत उछला, और निफ्टी 373 अंक या 1.50 प्रतिशत चढ़ा। आठ कारोबारी दिनों में निफ्टी 534.4 अंक या 2.17 प्रतिशत उछल चुका है। शुक्रवार को सेंसेक्स 355.97 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,904.70 पर बंद हुआ, जो लगातार पांचवें दिन की बढ़त थी। निफ्टी 108.50 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,114 पर बंद हुआ, जो लगातार आठवें दिन की तेजी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *