Srinagar Grenade attack: श्रीनगर की संडे मार्केट में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, खरीदारी कर रहे 11 लोग घायल
थर्ड आई न्यूज
श्रीनगर I जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के आतंकियों एक बार फिर ग्रेनेड हमला किया है। रविवार को भीड़भाड़ वाले संडे बाजार में एक ग्रेनेड हमला किया। हमले में करीब 11 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। साथ ही आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने टीआरसी के पास एक भरे बाजार में ग्रेनेड फेंका, हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घायल लोगों को केवल कुछ छर्रे लगे हैं। घटना के तुरंत बाद, पूरे क्षेत्र को सुरक्षा बलों द्वारा घेर लिया गया ताकि हमलावरों को पकड़ा जा सके। इस हमले से संबंधित और जानकारी जुटाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
उमर अब्दुल्ला का बयान :
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर के रविवार बाजार में निर्दोष खरीददारों पर हुए ग्रेनेड हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि घाटी के विभिन्न हिस्सों में हाल के दिनों में हमलों और मुठभेड़ों की घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है।
उमर अब्दुल्ला ने कहा, इस प्रकार के हमले के लिए निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। यह घटना गहरी चिंता का विषय है। सुरक्षा बलों से आग्रह किया कि वे इन हमलों की श्रृंखला को समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करें ताकि लोग बिना किसी डर के अपने जीवन को सामान्य रूप से जी सकें। उन्होंने सुरक्षा तंत्र को इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया, ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नागरिकों को शांति से रहने का अधिकार है और प्रशासन इस अधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
श्रीनगर के लालचौक क्षेत्र में हुए ग्रेनेड हमले में घायल हुए व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है।
- मिस्बा (17 वर्ष) – पिता मोहम्मद आमिन तंती, निवासी नौगाम
- अज़ान कालू (17 वर्ष) – पिता जावेद अहमद कालू, निवासी नूरबाग
- हबीबुल्ला राथर (50 वर्ष) – पिता अब्दुल जब्बार, निवासी कालूसा बांदीपोरा
- अल्ताफ अहमद सीर (21 वर्ष) – पिता अब्दुल राशिद, निवासी अमशिपोरा, शोपियां
- फैज़ल अहमद (16 वर्ष) – पिता फयाज अहमद बाग, निवासी खन्यार
- उज़ेर फारूक भट्ट – पिता फारूक अहमद भट्ट, निवासी पत्तन
- फैज़ान मुश्ताक (20 वर्ष) – पिता मुश्ताक अहमद सोफी, निवासी पम्पोर
- ज़हीद वानी (19 वर्ष) – पिता गुलजार अहमद वानी, निवासी चेकपोरा कलान, नौगाम
- गुलाम मुहम्मद सोफी(55 वर्ष) – पिता गुलाम अहमद, निवासी चटबल
- सुमैया जान (45 वर्ष) – पति ज़ुबैर अहमद लोन, निवासी नाइडखाई, सुम्बल
यह हमले में घायल सभी व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश जारी है।
कश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) ने आज श्रीनगर के एक अस्पताल में ग्रेनेड हमले में घायल नागरिकों का दौरा किया, जहां उन्होंने उनके स्वास्थ्य की चिंता व्यक्त की। यह विस्फोट रविवार बाजार के पास, टीआरसी के निकट हुआ था, जिसमें 11 लोग घायल हुए हैं, सभी की स्थिति स्थिर है। आईजीपी ने पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और आश्वासन दिया कि इस अपराध के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रेनेड हमले के बाद, श्रीनगर के उपायुक्त, डॉ. बिलाल मोही-उद-दीन भट भी एसएमएचएस अस्पताल पहुंचे ताकि वे घायल लोगों का हाल-चाल ले सकें। उपायुक्त ने घायल व्यक्तियों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली और अस्पताल प्रबंधन से आग्रह किया कि उन्हें सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इस बीच, सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया है ताकि हमलावरों का पता लगाया जा सके।