जुबिन की याद में महानगर के सोनाराम फील्ड और फैंसी बाजार चौक पर श्रद्धांजलि सभा आज

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी , 20 सितंबर। असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के निधन से गहरे शोक में डूबे महानगर में उनके चाहने वालों ने आज शाम के समय सोनाराम फील्ड और फैंसी बाजार चौक पर सार्वजनिक श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया है।
पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन और पश्चिम गुवाहाटी बिहू सम्मेलनी ने संयुक्त रूप से आज शाम 4 बजे सोनाराम फील्ड में श्रद्धांजलि सभा का ऐलान किया। सम्मेलन के प्रांतीय महामंत्री रमेश चांडक ने बताया कि अधिक से अधिक लोग आकर अपने प्रिय गायक को अंतिम विदाई दें।
वहीं, मारवाड़ी सम्मेलन की गुवाहाटी शाखा, कामरूप शाखा, महिला शाखा एवं फ्रेंड्स क्लब की ओर से फैंसी बाजार स्थित शर्मा स्वीट्स चौक पर शाम 4 बजे एक सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है। आयोजकों ने कहा कि इस सभा में “लाखों दिलों की धड़कन” जुबिन गर्ग को उनकी असामयिक मृत्यु पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी ।