जुबिन गर्ग की मौत मामले में कई एफआईआर दर्ज, मुख्यमंत्री ने सीआईडी जांच के आदेश दिए

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 20 सितंबर 2025।
असम के लोकप्रिय गायक और सांस्कृतिक प्रतीक जुबिन गर्ग के आकस्मिक निधन के बाद पूरे राज्य में शोक और आक्रोश का माहौल है। इसी बीच मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने घोषणा की है कि इस मामले में दर्ज हुई सभी एफआईआर को अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) को सौंपा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जुबिन गर्ग की असमय मृत्यु से जुड़े हालात की पूरी तरह से गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने असम पुलिस को निर्देश दिया है कि दर्ज हुई सभी एफआईआर को सीआईडी को स्थानांतरित कर एक समेकित मामला दर्ज किया जाए।
सूत्रों के अनुसार, इस मामले में श्यामकानु महांत और सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की निष्पक्ष और विस्तृत जांच कराएगी।
जुबिन गर्ग की अचानक मृत्यु ने न केवल असम बल्कि पूरे देश और प्रवासी असमिया समाज को गहरे शोक में डुबो दिया है। उनके प्रशंसकों और समर्थकों में गुस्सा और पीड़ा साफ झलक रही है, और अब इस मामले की सीआईडी जांच से सच्चाई सामने आने की उम्मीद की जा रही है।