असम के लोगों के दिलों पर राज करने वाले जुबिन गर्ग को होजाई जिले की विभिन्न संस्थाओं ने दी श्रद्धांजलि

थर्ड आई न्यूज
होजाई से रमेश मुंदड़ा
सुप्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग के निधन के बाद पूरे होजाई जिले में शोक की लहर दौड़ गई। शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। उनकी याद में विभिन्न सामाजिक संगठनों और एनजीओ द्वारा श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया, जिससे यह स्पष्ट झलक रहा था कि जुबिन गर्ग की अनुपस्थिति ने पूरे असम को गहरे शोक में डाल दिया है।
आज होजाई जिला प्रशासन, होजाई जिला न्यायालय, होजाई वकील संघ, पत्रकार संघ, होजाई रंगाली बिहू सम्मेलन (विष्णुपाली), शंकरदेव नगर न्यू मार्केट दुर्गा पूजा समिति, होजाई नेपाली समाज सहित जिले की कई संस्थाओं ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और “जुबिन दा अमर रहें” के नारे लगाए।
जुबिन गर्ग की लोकप्रियता और उनके असामयिक निधन से उपजे शोक ने साबित कर दिया कि वे केवल असम ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर-पूर्व और भारत के सांस्कृतिक जीवन के अभिन्न अंग थे।