जुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार की तैयारी, कल सुबह 7:30 बजे से शुरू होगी रस्में, जोरहाट में होगा 13-दिवसीय अनुष्ठान

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को घोषणा की कि सुप्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार की रस्में कल सुबह 7:30 बजे से शुरू होंगी। अनुमान है कि भारी संख्या में लोग इस समारोह में शामिल होंगे।

अंतिम यात्रा का मार्ग :
मुख्यमंत्री ने बताया कि लगभग सुबह 8:00 बजे जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर सोनापुर राजस्व परिक्षेत्र के पानबारी मौजा स्थित कामरकुची एन.सी. गाँव (हातीमुरा, जोराबाट के समीप) ले जाया जाएगा, जहाँ अंतिम संस्कार सम्पन्न होगा।

सुरक्षा और व्यवस्था :
सीएम शर्मा ने कहा कि सरुसजाई स्टेडियम या एयरपोर्ट पर गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी घटनाओं का वीडियो रिकॉर्ड भी एकत्र किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे सावधानी बरतें और आवश्यकतानुसार घटनाओं का वीडियो रिकॉर्ड सरकार के लिए उपलब्ध कराएँ।

परिवार का 13-दिवसीय अनुष्ठान :
मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि जुबिन गर्ग का परिवार जोरहाट में 13-दिवसीय श्राद्ध और कर्मकांड आयोजित करेगा। उसी दिन उनकी अस्थियों को स्थानीय समुदाय को सौंपा जाएगा।

अन्य घोषणाएँ :
मुख्यमंत्री ने बताया कि जुबिन के साथ सिंगापुर गए अधिकारियों की भी जाँच की जाएगी कि उन्हें गृह विभाग से अनुमति प्राप्त थी या नहीं।

जनभागीदारी को आसान बनाने के लिए राज्य सरकार विभिन्न स्थानों पर LED स्क्रीन लगाएगी ताकि लोग दूर से श्रद्धांजलि दे सकें। गाँवों को भी सामुदायिक स्थानों पर टीवी स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दो और महत्वपूर्ण परामर्श जल्द ही सार्वजनिक किए जाएँगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *