प्राग न्यूज़ दफ़्तर के बाहर हंगामा, संजीव नारायण की प्रेस मीट पर विरोध

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 24 सितम्बर। उलुबाड़ी स्थित प्राग न्यूज़ कार्यालय के बाहर बुधवार को भारी तनाव का माहौल देखने को मिला। एएम टेलीविज़न के सीएमडी डॉ. संजीव नारायण द्वारा बुलाई गई प्रेस मीट को लेकर विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। विरोध करने वालों में वीर लाचित सेना और असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद (AJYCP) प्रमुख रूप से शामिल थे।
मूल रूप से नारायण ने प्रेस मीट का आयोजन गुवाहाटी प्रेस क्लब में करने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस हस्तक्षेप के बाद वहां कार्यक्रम को रोक दिया गया। इसके बाद उन्होंने प्राग न्यूज़ कार्यालय में प्रेस मीट करने की घोषणा की। हालांकि कुछ पत्रकार इस आयोजन में शामिल हुए, लेकिन इससे पहले ही कई संगठनों के नेता और कार्यकर्ता वहां विरोध जताने के लिए पहुंच गए।
प्रदर्शनकारियों ने सवाल उठाया कि सिंगापुर में लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग की रहस्यमय मौत से जुड़े विवाद में कथित रूप से नाम आने वाले व्यक्ति को मीडिया के सामने मंच कैसे दिया जा सकता है। विरोधकारियों का कहना था कि यह प्रेस मीट तुरंत रद्द की जानी चाहिए और नारायण को कानून के दायरे में लाया जाना चाहिए।
स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद प्रदर्शनकारी नारायण के खिलाफ नारेबाज़ी करते रहे और प्रेस मीट का विरोध करते रहे।