लायंस क्लब गुवाहाटी उमंग ने लगाए वेलकम बोर्ड, सड़क सुरक्षा जागरूकता की दिशा में एक सराहनीय पहल
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी । जनकल्याण और सामाजिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग ने आज महानगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर वेलकम बोर्ड लगाए। इस पहल का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति वाहन चालकों में जागरूकता लाना है।
क्लब की जनसंपर्क अधिकारी पायल चड्ढा ने बताया कि अध्यक्ष बिमला कोचर के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग 37 स्थित कमालपुर क्षेत्र में कई वेलकम बोर्ड लगाए गए। इन सभी बोर्डों का अनावरण क्लब की संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व जिलापाल सीमा गोयनका ने किया।
क्लब की सचिव स्वाती चौधरी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह एक छोटा किन्तु प्रभावी प्रयास है। कोषाध्यक्ष रेनु अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम लायंस जिला 322जी के “वन क्लब, वन परमानेंट प्रोजेक्ट” अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया।
जनसंपर्क अधिकारी पायल चड्ढा ने बताया कि इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष सीमा गोयनका, अध्यक्ष बिमला कोचर, सचिव स्वाती चौधरी, कोषाध्यक्ष रेनु अग्रवाल, ज्योति खेमका, कंचन बेताला, सरोज जालान सहित कई सदस्याएँ उपस्थित रहीं।

