जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई : 12 करोड़ रुपये के टैक्स घोटाले में दो व्यापारी भाई गिरफ्तार, फर्जी बिलिंग से कर रहे थे करोड़ों की कर चोरी
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 7 अक्टूबर।
राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने 12 करोड़ रुपये के कर चोरी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ करते हुए दो व्यापारी भाइयों – विनय अग्रवाला और उज्जवल कुमार अग्रवाला – को गिरफ्तार किया है।
विभाग के अनुसार दोनों भाइयों पर फर्जी जीएसटी इनवॉइस के जरिए बड़े पैमाने पर कर चोरी करने का आरोप है। ये फर्जी बिलिंग दिखाकर सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचा रहे थे।
करीब एक सप्ताह पहले तिनसुकिया के माकुम क्षेत्र में उज्जवल अग्रवाला के ठिकानों पर छापा मारा गया था, जिसके बाद से वह फरार हो गया था। लेकिन आज गुवाहाटी के बेलतला क्षेत्र के अंकुर पथ इलाके में छिपे होने की सूचना पर पुलिस और जीएसटी की संयुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में जीएसटी विभाग की 10 सदस्यीय टीम ने भाग लिया।
तिनसुकिया में इनके द्वारा बी.के. एंटरप्राइजेज नामक एक फर्जी फर्म चलाई जा रही थी, जिसके माध्यम से काल्पनिक खरीद-बिक्री के दस्तावेज बनाकर करोड़ों रुपये की कर चोरी की जा रही थी।
इसी दौरान उज्जवल अग्रवाला के भाई विनय अग्रवाला को भी जीएसटी विभाग ने उलुबाड़ी क्षेत्र से हिरासत में लिया। उन्हें पहले 3 अक्टूबर को अदालत में पेश होने का समन भेजा गया था।
विभाग के सूत्रों के अनुसार, दोनों भाइयों से पूछताछ जारी है और उनसे जुड़ी अन्य फर्मों व खातों की भी जांच की जा रही है।

