Sensex Closing Bell: निवेशक लौटे तो हरे निशान पर बंद हुआ बाजार; सेसेंक्स 759 अंक चढ़ा, निफ्टी फिर 24100 के पार
थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली l हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में हरे निशान पर क्लोजिंग हुई। गुरुवार के दिन बड़ी गिरावट के बाद जब शुक्रवार को निवेशक लौटे तो बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी करीब एक प्रतिशत तक उछले। भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की खरीदारी के चलते शुक्रवार को बेंचमार्क सेंसेक्स 759 अंक चढ़ गया, जबकि निफ्टी 24,100 अंक से ऊपर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 759.05 अंक या 0.96 प्रतिशत चढ़कर 79,802.79 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 880.16 अंक या 1.11 प्रतिशत बढ़कर 79,923.90 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 216.95 अंक या 0.91 प्रतिशत चढ़कर 24,131.10 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टूब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन और टाटा मोटर्स में सर्वाधिक लाभ रहा। पावर ग्रिड, नेस्ले, भारतीय स्टेट बैंक और इंफोसिस पिछड़ गए।
अदाणी समूह की अधिकांश कंपनियों के शेयरों में तेजी रही, जिसमें अदाणी ग्रीन एनर्जी में 21.72 प्रतिशत और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में बीएसई पर 15.56 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.76 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक 0.31 प्रतिशत चढ़ा।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “घरेलू बाजार में लार्ज-कैप द्वारा संचालित, व्यापक आधार वाली तेजी आई। भारत की दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद में 6.5% की अनुमानित मंदी पहले ही दूसरी तिमाही के कॉर्पोरेट आय में परिलक्षित हो चुकी है, जिसे बाजार ने कम करके आंका है।”
बाजार बंद होने के बाद जारी आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2024-25 की जुलाई-सितंबर अवधि में 5.4 प्रतिशत की धीमी दर से बढ़ रही है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 8.1 प्रतिशत थी।
क्षेत्रीय सूचकांकों में बीएसई हेल्थकेयर में सबसे अधिक 2.05 प्रतिशत की तेजी आई, इसके बाद दूरसंचार (1.53 प्रतिशत), यूटिलिटीज (1.46 प्रतिशत), ऊर्जा (1.09 प्रतिशत), कमोडिटीज (1.04 प्रतिशत) और टेक (1.02 प्रतिशत) का स्थान रहा।
रियल्टी क्षेत्र एकमात्र पिछड़ा हुआ क्षेत्र बनकर उभरा। एसई में 2,347 शेयरों में तेजी रही, 1,606 में गिरावट आई तथा 97 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। साप्ताहिक मोर्चे पर बीएसई बेंचमार्क 685.68 अंक या 0.86 प्रतिशत उछला और निफ्टी 223.85 अंक या 0.93 प्रतिशत चढ़ा। एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग में तेजी रही जबकि सियोल और टोक्यो में गिरावट रही। यूरोपीय बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को थैंक्सगिविंग डे के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद रहे।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 11,756.25 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत गिरकर 73.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 1,190.34 अंक या 1.48 प्रतिशत गिरकर 79,043.74 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 360.75 अंक या 1.49 प्रतिशत गिरकर 23,914.15 अंक पर बंद हुआ था।