राहुल गांधी का असम दौरा : जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि देंगे, नहीं होगी कोई राजनीतिक बैठक

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी । लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी कल (17 अक्टूबर) असम के दौरे पर रहेंगे। असम कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि यह दौरा पूरी तरह अराजनीतिक होगा। राहुल गांधी किसी भी राजनीतिक बैठक या चर्चा में भाग नहीं लेंगे।

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राहुल गांधी का एकमात्र उद्देश्य असम के गौरव स्वर्गीय जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि देना और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करना है। इस दौरे का किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है।

राहुल गांधी कल दोपहर लगभग 1:30 बजे गुवाहाटी के एलजीबीआई हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से वे सीधे सोनापुर स्थित जुबिन गर्ग के समाधि स्थल जाएंगे, जहां वे दिवंगत गायक को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे काहिलिपाड़ा स्थित जुबिन गर्ग के आवास जाएंगे, जहां वे उनकी धर्मपत्नी गरिमा सैकिया गर्ग और अन्य परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके तुरंत बाद वे हवाई अड्डे के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान कोई राजनीतिक बैठक या बातचीत निर्धारित नहीं है।

असम भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने राहुल गांधी के इस दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि गांधी परिवार की जब असम की आवश्यकता थी तब कोई नहीं आया, और अब वे इस समय दौरे पर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को प्रदेश में किसी प्रकार का विभाजन या अशांति फैलाने से बचना चाहिए। उनके इस दौरे का मकसद सबको मालूम है।

असम कांग्रेस ने हालांकि यह दोहराया है कि राहुल गांधी का यह दौरा केवल श्रद्धांजलि और संवेदना व्यक्त करने के उद्देश्य से है, और इसका किसी भी राजनीतिक लाभ से कोई संबंध नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *