निःस्वार्थ सेवा की मिसाल : एच एल पोद्दार फाउंडेशन ने किया जल वितरण परियोजना का उद्घाटन, पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों को मिलेगी मदद
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी. एचएल पोद्दार फाउंडेशन ने युवा नगर मैगजीन एरिया फॉरेस्ट गेट, नारंगी में एक सार्वजनिक जल वितरण परियोजना का उद्घाटन किया। आज वार्ड नंबर 52 के पार्षद गोकुल गोस्वामी और फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय पोद्दार ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर परियोजना को आम लोगों को समर्पित किया । इसके अंतर्गत पानी गहरे बोरवेल से प्राप्त किया जाएगा तथा पीने और दैनिक कार्यों के लिए आस-पास के लोगों को वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर इलाके के कैलाश नगर से प्रदीप कलिता, शांति नगर से नयन पाठक, युवा नगर से दीपेन शर्मा, दैमारी, सुमनदीप और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। वहीं फाउंडेशन की ओर से कंचन पोद्दार, राजेश भूत, संजय कालिका और अन्य लोग मौके पर उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय एच.एल. पोद्दार के भूखंड पर एक प्राकृतिक झरना है, जिससे इस अंचल के काफी परिवारों को वर्षों से जल मिल रहा है, लेकिन सर्दियों में तथा बहुत अधिक मांग के कारण पानी सूख जाता है। इस बोरवेल के माध्यम से पानी का कनेक्शन प्रदान करने से आसपास के लोगों को सर्दियों के मौसम में भी लाभ होगा। जल आपूर्ति परियोजना के पास ही यह फाउंडेशन वंचित बच्चों के लिए निःशुल्क चैरिटी इंग्लिश स्कूल भी चला रहा है।