फैंसी बाजार में ‘प्रतिदिन टाइम’ के पत्रकार पर हमला, दीपावली के लाइव प्रसारण के दौरान घटी घटना

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी, 21 अक्टूबर।
दीपावली की रात असम शोक में डूबा हुआ था, लेकिन इसी दौरान राजधानी गुवाहाटी के फैंसी बाजार क्षेत्र में एक अप्रिय घटना घटी। प्रतिदिन टाइम के पत्रकार नारायण सैकिया पर सोमवार देर रात रिपोर्टिंग के दौरान हमला कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, सैकिया उस समय लाइव प्रसारण कर रहे थे और दीपावली की रात में पटाखे फोड़ने पर रिपोर्ट तैयार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कुछ युवकों को शराब के नशे में पटाखे फोड़ते देखा। कैमरा देखते ही युवकों ने पटाखे छिपाने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने “जय जुबिन दा” के नारे लगाने शुरू कर दिए और अपने कृत्य को न्याय की मांग से जोड़ने की कोशिश की।

स्थिति अचानक बिगड़ गई जब एक युवक ने लाइव प्रसारण के दौरान पत्रकार नारायण सैकिया पर हमला कर दिया। युवक ने उनके चेहरे पर घूंसा मारा, जिससे उनके होंठों से खून निकलने लगा। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल पत्रकार को तुरंत धीरनपारा FRU अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया।

यह घटना उस समय हुई जब असमवासी लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के निधन के बाद अब भी शोक में डूबे हुए हैं। राज्यभर में लोगों ने जुबिन दा की स्मृति में आतिशबाजी न करने का निर्णय लिया था, ताकि उनकी आत्मा को श्रद्धांजलि दी जा सके। हालांकि कानूनी रूप से आतिशबाजी पर कहीं कोई प्रतिबंध नहीं था I

घटना की निंदा करते हुए असम जातीय परिषद (AJP) के अध्यक्ष लुरिन ज्योति गोगोई ने कहा कि फैंसी बाजार में लाइव प्रसारण के दौरान नशे में धुत युवकों द्वारा पत्रकार पर किया गया हमला निंदनीय है। दीपावली की रात ऐसी स्थिति पैदा होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

असम के पत्रकार संगठनों ने भी इस हमले की कठोर निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *