पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नगांव ने दोहराई उत्कृष्टता, 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में शत-प्रतिशत सफलता

थर्ड आई न्यूज

नगांव । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा घोषित दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, नगांव ने एक बार फिर शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करते हुए शैक्षणिक उत्कृष्टता का नया मानदंड स्थापित किया है।

दसवीं कक्षा में विद्यालय के कुल 112 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से सभी ने सफलता हासिल की। इस शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है। विद्यालय की ओर से प्राचार्य श्री अपूर्व दास ने इस उपलब्धि पर शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को बधाई दी तथा उनके सतत परिश्रम की सराहना की।

दसवीं के प्रमुख आँकड़े:
90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले: 24 विद्यार्थी :
75% से 89.99%: 57 विद्यार्थी
60% से 74.99%: 24 विद्यार्थी
52% से 59.99%: 7 विद्यार्थी

शीर्ष प्रदर्शनकर्ता (10वीं):

  1. डोली दास – 97.8%
  2. श्रेयसी गौरव – 97.0%
  3. ज्योतिषमान बोरा – 96.2%
  4. स्निग्धा मजूमदार – 96.0%
  5. देवोमिता दास – 95.6%

बारहवीं कक्षा में भी विद्यालय का प्रदर्शन समान रूप से प्रभावशाली रहा। 79 विद्यार्थियों में से सभी ने उत्तीर्ण होकर विद्यालय की प्रतिष्ठा को और भी सुदृढ़ किया।

बारहवीं के प्रमुख आँकड़े:
90% से अधिक अंक: 8 विद्यार्थी

75% से 89.99%: 33 विद्यार्थी

60% से 74.99%: 37 विद्यार्थी

52% से 59.99%: 1 विद्यार्थी

संकायवार उपलब्धि:

विज्ञान संकाय: 58 में से सभी सफल I

वाणिज्य संकाय: 21 में से सभी सफल :
शीर्ष प्रदर्शनकर्ता (12वीं – विज्ञान):

  1. सृष्टि पाराशर – 96.6%
  2. अक्षत कुमार – 94.6%
  3. प्रतिश्रुति बोरा – 93.2%
  4. भाश्वती कलिता – 91.2%
  5. शास्वती सैकिया – 87.4%

शीर्ष प्रदर्शनकर्ता (12वीं – वाणिज्य):

  1. ऋषिकेश डेका – 97.6%
  2. श्रेया रक्षित – 93.2%
  3. राहुल बरदलै – 91.6%
  4. टीना भुंया – 91.4%
  5. वैदेही जैन – 88.2%

विद्यालय प्रशासन का कहना है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासित वातावरण और शिक्षकों के मार्गदर्शन के कारण हर वर्ष ऐसे उत्कृष्ट परिणाम सामने आते हैं। इस सफलता ने एक बार फिर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, नगांव को जिले के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में स्थापित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *