मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा द्वारा युवा प्रतिभा मयंक अग्रवाल का सम्मान
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 23 अक्टूबर।
मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा की ओर से आज समाज के होनहार युवा मयंक अग्रवाल के सम्मान में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। मयंक अग्रवाल ने हाल ही में ओमान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि न केवल असम राज्य बल्कि संपूर्ण मारवाड़ी समाज के लिए गौरव का विषय बनी।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष शंकर बिड़ला, उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका, सचिव सूरज सिंघानिया, कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार जिंदल, माखन लाल अग्रवाल और अशोक सेठिया ने मयंक अग्रवाल के निवास पर पहुँचकर उन्हें असमिया फूलाम गमछा और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
शाखा पदाधिकारियों ने कहा कि मयंक अग्रवाल की यह उपलब्धि उनके परिश्रम और अनुशासन की मिसाल है। उन्होंने कहा कि यह प्रमाण है कि मारवाड़ी समाज के युवा आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। समाज के ऐसे युवाओं को प्रोत्साहन देना हमारा दायित्व और गर्व दोनों है।
कार्यक्रम में मयंक अग्रवाल के माता-पिता राजकुमार अग्रवाल और प्रीति अग्रवाल को भी असमिया फूलाम गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया। परिवार को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की गई।
समारोह के अंत में अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने कहा —
“समाज की प्रगति तभी संभव है जब हम अपने युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर दें, उनके प्रयासों की सराहना करें और उन्हें निरंतर प्रेरित करें। मयंक जैसे युवा हमारे समाज के गौरव हैं।”
मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा ने इस अवसर पर घोषणा की कि भविष्य में भी समाज के प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।

