बिहार में चुनावी बिगुल फूंकेंगे शाह-मोदी : मिशन बिहार पर अमित शाह का तीन दिवसीय दौरा, पीएम भी दिखाएंगे समस्तीपुर-बेगूसराय में दम
थर्ड आई न्यूज
पटना I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। उनका पहला पड़ाव बेहद प्रतीकात्मक है, जहाँ वे समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस कदम को राज्य में एक महत्वपूर्ण मतदाता वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के लिए एक रणनीतिक अपील के रूप में देखा जा रहा है।
बिहार में चुनावी बिगुल फूंकेंगे शाह-मोदी :
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बड़े नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं और प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी सभा के लिये पटना पहुंचेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने यह जानकारी दी। भाजपा सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जहां बृहस्पतिवार को बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेंगे, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को समस्तीपुर में अपनी पहली रैली करेंगे और चुनावी अभियान का बिगुल फूकेंगे।
भाजपा सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को पटना पहुंचेंगे। शाह तीन दिन तक बिहार के दौरे पर रहेंगे और विभिन्न जिलों में चुनावी सभाएं करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, शाह बृहस्पतिवार को पटना पहुंचने के बाद पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें राजग के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने वाले बागी नेताओं के मुद्दे पर भी चर्चा की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि शाह 24 अक्टूबर को सीवान और बक्सर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद 25 अक्टूबर को वह बिहारशरीफ, मुंगेर और खगड़िया में जनसभाएं करेंगे। इससे पहले भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा था, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी 24 अक्टूबर को समस्तीपुर में अपनी पहली रैली के साथ चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद उसी दिन वह बेगूसराय में दूसरी सभा को संबोधित करेंगे।’’
भाजपा के मीडिया विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा गोह और पातेपुर विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इस बीच, बृहस्पतिवार को महागठबंधन के नेता संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सीट बंटवारे और दोस्ताना संघर्ष वाली सीटों पर गठबंधन की रणनीति की जानकारी देंगे।

