श्री जलाराम बापा जयंती पर भक्ति और सेवा से सराबोर कार्यक्रम, फाटाशील स्थित श्री जलाराम बापा मंदिर प्रांगण में श्रद्धा और सेवा का संगम देखा गया
थर्ड आई न्यूज़ गुवाहाटी । फाटाशील स्थित श्री जलाराम बापा मंदिर में बुधवार को जलाराम बापा की 226वीं जयंती अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में मनाई गई। श्री जलाराम भक्त मंडल के तत्वावधान में आयोजित इस एक दिवसीय कार्यक्रम में धार्मिक अनुष्ठान, भक्ति संगीत और सामाजिक सेवा के अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए। कार्यक्रम की…

