श्री जलाराम बापा जयंती पर भक्ति और सेवा से सराबोर कार्यक्रम, फाटाशील स्थित श्री जलाराम बापा मंदिर प्रांगण में श्रद्धा और सेवा का संगम देखा गया

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी । फाटाशील स्थित श्री जलाराम बापा मंदिर में बुधवार को जलाराम बापा की 226वीं जयंती अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में मनाई गई। श्री जलाराम भक्त मंडल के तत्वावधान में आयोजित इस एक दिवसीय कार्यक्रम में धार्मिक अनुष्ठान, भक्ति संगीत और सामाजिक सेवा के अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत पादुका पूजन और अभिषेक से हुई, जिसका संचालन विजय व्यास और किशोरी व्यास ने किया। इसके पश्चात इस्कॉन मंदिर, गुवाहाटी के भक्तों द्वारा नाम कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु आयोजित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम रहा। एसजेबीएम की इस सामाजिक पहल के अंतर्गत मनीति देवी के मार्गदर्शन में सिलाई डिप्लोमा पाठ्यक्रम पूरा करने वाली 19 महिलाओं और लड़कियों को प्रमाण पत्र एवं सिलाई मशीनें प्रदान की गईं।यह पहल रोटरी गुवाहाटी लुइट के सहयोग से संभव हुई। सिलाई मशीनें 6 जलाराम भक्तों, अन्वी चैरिटेबल ट्रस्ट (डेरोली, गुजरात), रोटरी गुवाहाटी लुइट, सुधीर गोयल, अरुण जुटानी, अर्चना बेन व्यास (वेरावल), राजेश व्यास और धीमेंद्र व्यास द्वारा भेंट की गईं।

भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था नीरू बेन प्रवीण शाह की ओर से की गई, जबकि सवामणी प्रसाद का प्रबंध आदित्य अग्रवाल और विकास हरलालका ने किया। श्री काली मंदिर नाम कीर्तन महिला मंडल और जलाराम भक्त मंडल महिला मंडल ने मिलकर मनमोहक भक्ति प्रस्तुतियाँ दीं।

संध्या के समय श्री गुरु भक्त मंडल के सदस्यों द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।

पूरा आयोजन 91 वर्षीय वयोवृद्ध समाजसेवी रंजन रतिलाल व्यास के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। आयोजन में मिहिर व्यास, विजय व्यास, किशोरी व्यास, भावना व्यास, दक्षा व्यास और हीना व्यास ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *