गुवाहाटी के आसमान में दिखेगा वायुसेना का जादू, 9 नवंबर को ब्रह्मपुत्र के तट पर भारतीय वायुसेना का शानदार एयर शो, तेजस, राफेल और सूर्यकिरण देंगे रोमांचक प्रदर्शन

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी ।भारतीय वायुसेना (IAF) अपने 93वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में असम की धरती पर एक अद्भुत नज़ारा प्रस्तुत करने जा रही है। आगामी 9 नवंबर को गुवाहाटी के लाचित घाट पर भव्य एयर शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर भारतीय वायुसेना के विमानों का रोमांचक उड़ान प्रदर्शन होगा।

शानदार तैयारियाँ जोरों पर :
वायुसेना के विमानों और प्रदर्शन टीमों का गुवाहाटी में आगमन शुरू हो चुका है। 5, 6, 8 और 9 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उड़ान अभ्यास और मुख्य कार्यक्रम होंगे। इस दौरान ब्रह्मपुत्र के दोनों तटों से लोग भारत की अत्याधुनिक वायुशक्ति का साक्षी बन सकेंगे।

तेजस, राफेल और सूर्यकिरण देंगे दमदार प्रदर्शन :
एयर शो में स्वदेश निर्मित लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट “तेजस”, अत्याधुनिक राफेल लड़ाकू विमान, और सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम (SKAT) के साथ-साथ कई अन्य अग्रिम श्रेणी के विमान आकाश में कौशल और शक्ति का शानदार प्रदर्शन करेंगे।

थीम: “अचूक, अभेद्य व सटीक”
इस वर्ष भारतीय वायुसेना दिवस की थीम — “Infallible, Impervious and Precise (अचूक, अभेद्य व सटीक)” — वायुसेना की अटूट प्रतिबद्धता, ऑपरेशनल उत्कृष्टता और अद्वितीय सटीकता का प्रतीक है।

युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगा यह आयोजन :
यह आयोजन केवल एक एयरोबेटिक शो नहीं, बल्कि देश के गौरवशाली वायुसेना इतिहास को नमन करने और पूर्वोत्तर के युवाओं को वायुसेना में करियर बनाने की प्रेरणा देने का माध्यम भी है।

जन व्यवस्था और दिशानिर्देश :
कार्यक्रम में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए वायुसेना और प्रशासन ने विशेष यातायात और सुरक्षा इंतजाम किए हैं। दर्शकों के लिए प्रवेश व्यवस्था, पार्किंग और अन्य दिशा-निर्देश भारतीय वायुसेना के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और स्थानीय मीडिया के माध्यम से जल्द ही जारी किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *