विश्वविजेता क्रिकेटर उमा छेत्री के स्वागत में न सरकार पहुंची, न प्रशासन — असम की बेटी का सम्मान सिर्फ गोरखा संगठनों ने किया
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 7 नवंबर।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्वविजेता विकेटकीपर-बल्लेबाज उमा छेत्री शुक्रवार को जब गुवाहाटी लौटीं, तो एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए न तो राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधि मौजूद था, न नागरिक प्रशासन का और न ही राज्य के किसी राजनीतिक दल या खेल संगठन का। यहां तक कि असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) के पदाधिकारी भी अनुपस्थित रहे। एयरपोर्ट पर केवल कुछ गोरखा संगठनों के सदस्यों ने उमा छेत्री का स्वागत किया और असम की इस बेटी पर गर्व जताया।
यह स्थिति इसलिए भी कचोटने वाली रही, क्योंकि देश के अन्य राज्यों में महिला विश्वकप विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे पर जब वहां की खिलाड़ी ऋचा घोष पहुंचीं, तो हजारों क्रिकेट प्रेमियों ने उनका शानदार स्वागत किया। वहीं असम की उमा छेत्री के स्वागत में सरकारी स्तर पर कोई उपस्थिति नहीं दिखी।
उमा छेत्री, पूर्वोत्तर भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारतीय टीम का हिस्सा बनकर महिला विश्वकप जीता है।
उसी दिन, काजीरंगा ऑर्किड पार्क में उमा छेत्री को पारंपरिक असमिया गमोसा, जापी, सादोर-मेखेला और स्मृति उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान रायजोर दल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रमुख अखिल गोगोई ने की।
इस मौके पर अखिल गोगोई ने कहा कि यह असम और पूरे पूर्वोत्तर के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि ऐसे खिलाड़ियों को उचित सम्मान और प्रोत्साहन दिया जाए, ताकि वे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन सकें।

