मरिकलंग में दिल दहला देने वाली डकैती, पूर्व घरेलू नौकर के हमले में दंपत्ति गंभीर रूप से घायल

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

नगांव शहर के निकटवर्ती क्षेत्र मरिकलंग में आज तड़के लगभग दो बजे एक भयावह डकैती की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। यह घटना शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त प्रधान शिक्षक हरेंद्र नाथ बोरा के निवास पर घटी, जहां डकैतों ने घर में घुसकर दंपत्ति पर जानलेवा हमला किया। हमले में हरेंद्र नाथ बोरा और उनकी पत्नी दीप्ति बोरा, जो स्वयं भी शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत नगांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई बाहरी नहीं बल्कि बोरा दंपत्ति का पूर्व घरेलू नौकर प्रभात हजारिका ही है। बताया जाता है कि हाल ही में प्रभात ने अपने पूर्व मालिक से ₹50,000 की मांग की थी, जिसे देने से इनकार करने पर उसने गुस्से में यह हमला किया। बीती रात वह बोरा दंपत्ति के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा और दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, प्रभात हजारिका पहले बोरा परिवार के यहां घरेलू नौकर था और समय-समय पर “हाथ खर्च” के नाम पर उनसे ₹500 से ₹1,000 तक लिया करता था। आठवीं तक पढ़ा 45 वर्षीय प्रभात मरिकलंग का ही निवासी है और उसकी तीन पत्नियाँ बताई जाती हैं। उसने हाल ही में अपनी एक पत्नी के इलाज के बहाने हरेंद्र नाथ बोरा से फोन पर बड़ी रकम मांगी थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी प्रभात हजारिका का संबंध अक्सर कठियातोली, रेंगबेंग और गरुबंधा क्षेत्रों से भी रहा है। फिलहाल वह फरार है और पुलिस ने उसकी तलाश में व्यापक अभियान शुरू कर दिया है।

नगांव पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह घटना केवल पैसों के विवाद का परिणाम है या इसके पीछे कोई अन्य वजह भी है।

यह सनसनीखेज वारदात एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है और क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *