alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

स्व. शुभकरण शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर शिवसागर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

थर्ड आई न्यूज

शिवसागर । शिवसागर के प्रख्यात समाजसेवी, शिक्षाविद और अनुवादक स्वर्गीय शुभकरण शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर शनिवार को शहर में एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी सम्मेलन, शिवसागर शाखा के सौजन्य से तथा डॉ. लाल पैथलैब्स के सहयोग से जयदयाल खेमका मातृ सेवा सदन (टेंपल रोड, शिवसागर) में किया गया।

इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित लोगों को शुगर (फास्टिंग, पोस्ट प्रांडियल, रैंडम), कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम, हिमोग्लोबिन (एच.बी.), तथा यूरिक एसिड जैसी जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।
शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाला ने स्व. शुभकरण शर्मा के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर किया।

इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन शिवसागर शाखा के अध्यक्ष प्रदीप कुमार खेमका, सचिव आनंद प्रकाश केड़िया, पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार चित्तावत, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य रूपचंद करनानी, समाज के पंच दीपक खेमका, शिवसागर जिला साहित्य सभा के सचिव मनोज कुमार गोगोई, शिवसागर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. उत्पल दत्त, वरिष्ठ पत्रकार मनीरूल इस्लाम बोरा, शिवसागर प्रेस क्लब के सचिव हिमांशु नेउग सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।

इस अवसर पर शुभकरण शर्मा स्मृति न्यास द्वारा स्व. शर्मा द्वारा असमिया भाषा में अनूदित उनकी कृतियों की प्रतियां शिवसागर जिला पुस्तकालय, शिवसागर कॉमर्स कॉलेज और शिवसागर गर्ल्स कॉलेज की लाइब्रेरियों को भेंट की गईं। साथ ही, वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के लिए खाद्य सामग्री भी वितरित की गई।

कार्यक्रम में विजय कुमार कसेरा, रवि शर्मा, नंदकिशोर झंवर, आशकरण बलदेवा, संतोष मालपानी, सुशील लाहोटी, राजेंद्र लाहोटी, सौरभ अग्रवाल, पंकज बिहानी, श्रीगोपाल मूंधड़ा, सुनील छावछरिया, ऋषि डे, प्रमोद भार्गव, संजय पारीक, प्रीति पारीक, प्रिया पारीक, केशव पारीक और ईशान पारीक सहित बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *