एचएल पोद्दार पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस, नेहरु और जुबीन गर्ग को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि, बच्चों ने प्रस्तुत किए आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम

थर्ड आई न्यूज़

नारंगी, 14 नवंबर 2025।
एचएल पोद्दार पब्लिक स्कूल, युवा नगर,नारंगी में आज बाल दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क अंग्रेज़ी माध्यम शिक्षा प्रदान करने वाले इस विद्यालय में बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संस्थापक अजय पोद्दार द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इसके बाद बच्चों ने मनमोहक नृत्य एवं गायन प्रस्तुतियाँ देकर समारोह को उत्साहपूर्ण बना दिया।

समारोह का सबसे भावनात्मक क्षण वह था जब विद्यार्थियों और शिक्षकों ने असम के महान कलाकार स्व. जुबीन गर्ग की स्मृति में उनका लोकप्रिय गीत ‘मायाबिनी’ सामूहिक रूप से गाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अजय पोद्दार और शिक्षकों ने पुरस्कार वितरित किए।

बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित चित्रकला और हस्तलेखन प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों के साथ केक काटा गया और सभी विद्यार्थियों को उपहार एवं चॉकलेट वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।

उल्लेखनीय है कि एचएल पोद्दार पब्लिक स्कूल अपनी स्थापना के दो वर्ष पूरे कर चुका है और वर्तमान में 90 से अधिक नामांकित छात्रों को पूर्णतः नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, यूनिफॉर्म, किताबें, स्टेशनरी एवं अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान कर रहा है।

कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएँ नाबोजनी सैकिया, रत्ना दास गुप्ता, ज्योत्सना दास, गुंजन सीकरीया, रुचिका अग्रवाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *