खेलेगा तो बढ़ेगा अग्रवाल : अग्रवाल सभा का महाराजा अग्रसेन क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी 20 जनवरी से

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. महानगर की अग्रवाल सभा के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 20 और 21 जनवरी को स्थानीय लताशील खेल मैदान में किया जाएगा. इस बार टूर्नामेंट को आकर्षक बनाने के लिए कई नए प्रयोग किए जा रहे हैं. “खेलेगा तो बढ़ेगा अग्रवाल” थीम के तहत हर मैच के बाद मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया जाएगा. इसके अलावा मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन को भी ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार दिए जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट में लीग स्तर के मैच 12 ओवर के होंगे, जबकि फाइनल 15 ओवरों का होगा. हर टीम में 14 खिलाड़ी हो सकते हैं. प्लेइंग इलेवन में आठ अग्रवाल और तीन गैर अग्रवाल होने अनिवार्य हैं. टूर्नामेंट को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए अंपायर और स्कोरर बाहर से बुलाए जाएंगे. प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी के लिए टूर्नामेंट के चेयरमैन पंकज पोद्दार से 98540 57579 पर संपर्क किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *